*राज्य स्तरीय चयन ट्रायल मे सोनभद्र से 02 खिलाड़ी चयनित*
समग्र शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राज्य स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ मे सम्पन्न हुआ। प्रदेश स्तर पर जनपद सोनभद्र से *पिंकी( कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चतरा)- कबड्डी मे तथा आरती ( कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय म्योरपुर)- खो-खो* में चयनित हुयीं। प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा । इस अवसर पर जनपद सोनभद्र से जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) अवधेश कुमार भारती, जिला व्यायाम/खेल शिक्षक सैयद अनवर हुसैन, वार्डेन स्नेहलता राय , रोहिणी त्रिपाठी शिक्षिका, स्काउट गाइड एवं खेल शिक्षिका पूनम सिंह, स्काउट गाइड एवं खेल शिक्षक मिथिलेश मौर्य आदि उपस्थित रहकर प्रतियोगिता सम्पन्न कराने मे सहयोग दिये। जनपद सोनभद्र से 02 खिलाड़ी चयनित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने बच्चियों को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुये पूरे सोनभद्र टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।