Saturday, April 15, 2023

निरीक्षण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोनभद्र उत्तर प्रदेश

                   निरीक्षण आख्या

निरीक्षणकर्ता का नाम व पद - अवधेश कुमार भारती (जिला समन्वयक बालिका शिक्षा) एस०एस०ए०, सोनभद्र।

निरीक्षण का दिनांक -15.04.2023

विद्यालय का नाम - कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय फारेस्ट विलेज जुगैल, सोनभद्र।

दिनांक 15.042023 को पूर्वान्हन 11:30 बजे कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय फारेस्ट विलेज जुगैल, सोनभद्र का निरीक्षण किया गया है जिसमें कक्षा 6 में 42 के नामांकन के सापेक्ष कुल 28 छात्रायें, कक्षा 7 में 38 नामांकन के सापेक्ष 36 छात्रायें तथा कक्षा 8 में 20 नामांकन के सापेक्ष 20 छात्रायें उपस्थित पायी गयी। इस प्रकार कुल 100 नामांकित छात्राओं के सापेक्ष 84छात्रायें ही उपस्थित पायी गयीं, तत्सम्बन्ध में सम्बन्धित वार्डेन को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सबिता कंचन पूर्ण कालिक शिक्षिका दिनांक 14.04.2023 व 15.04.2023 को साप्ताहिक अवकाश पर पायी गयी । लेखाकार को बी०आर०सी० पर कार्यरत बताया गया। सी०सी०टी०वी० कैमरा सुचारू रूप से संचालित पायागया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कक्षा 67 व 8 कीछात्राओं से अंग्रेजी की पुस्तक पढवाई गयी जिसमें कक्षा 6 की अधिकांश छात्राओं द्वारा अंग्रेजी वाक्यांश को नही पढ पाया गया, कुछ छात्राओं द्वारा उच्चारण में त्रुटि की गयी एवं गणित विषय में अधिगम स्तर औसत पाया गया। तत्सम्बन्ध में संबन्धित को उपचारात्मक शिक्षण हेतु निर्देशित किया गया। भोजन व पानी के बारे में छात्राओं से पृक्षा करने पर पाया गया कि भोजन अच्छा बनता है तथा पीने के लिये आर०ओ० के पानी का प्रयोग किया जाता है। मेडिकल टीम को बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सम्बन्धित वार्डेन को निर्देशित किया गया।उपस्थित / अनुपस्थित स्टाफ व छात्राओ का विवरण-उपस्थित कार्मिक का विवरण

 01- श्रीमती स्मिता (प्रभारी वार्डेन)

02 -श्रीमती पूजा ( पूर्ण कालिक शिक्षिका)

03 - श्रीमती नीतू यादव (अंश कालिक शिक्षिका)

04 - श्री मिथलेश मौर्या (अंश कालिक शिक्षिक)

05 - श्रीमती संजू ( मुख्य रसोईयां )

06 - श्रीमती चन्दा रानी ( सहायक रसोईयां )

07- श्रीमती चिन्ता देवी (सहायक रसोईयां )

08- श्री इम्तियाज हुसैन (चपरासी)

अनुपस्थित कार्मिक का विवरण-

01 - श्रीमती सबिता कंचन पूर्ण कालिक शिक्षिका - साप्ताहिक अवकाश पर पायी गयी।

भौतिक परिवेश - प्रागंण की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी, भवन की रंगाई पुताई करायी

गयी थी जो संतोषजनक पायी गयी, खिड़कियों में जाली लगा था, जनरेटर, इनर्वटर शौचालय,

हैण्डवास व स्नानागार क्रियाशील पाया गया। इन्टरनेट हेतु वाई फाई लगाया गया है।

के०जी०बी०वी०, फारेस्ट विलेज जुगैल का वृहद कायाकल्प, टायलीकरण इन्टरलाकिंग हेतु जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास द्वारा रूपये ( साठ लाख बावन हजार मात्र) 6052000.00 की जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशासनिक स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा टेण्डर की कार्यवाही गतिमान है।

सेफ्टी व स्वास्थ्य - छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया जाता है वार्डेन से वार्ता करने पर बताया गया कि होली से पहले स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य टीम द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इलेक्ट्रिक इन्सीनरेटर स्थापित किया गया है, सी०सी० टी०वी० कैमरा कियाशील पाया गया, बाउन्ड्रीवाल व गार्ड रूम निर्मित है निरीक्षण के दौरान होमगार्ड उपस्थित थे। शैक्षिक स्तर उपस्थित छात्राओ का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया तत्सम्बन्ध में संबन्धित को उपचारात्मक शिक्षण हेतु निर्देशित किया गया।



1- किचन का अवलोकन किया गया खाद्यान्न सामग्री के भण्डारण की व्यवस्था (अनाज रखने के लिये कन्टेनर व डिब्बे की उपलब्धता) संतोष जनक पायी गयी।

2 - बालिकाओ के लिये दैनिक प्रयोग (साबुन, तेल, मंजन, शैम्पू, स्टेशनरी, स्लीपर, अन्डर गारमेन्ट, सेनेटरी

पैड आदि) सामग्रीओ का वितरण छात्राओं को किया गया था।

3- बालिकाओं को भोजन करने हेतु बैठने के लिये डायनिंग टेबल व चेयर की उपलब्धता पायी गयी।

4 भोजन व्यवस्था मेनू के अनुसार पाया गया।

5 - छात्रावास में बेडिंग, बिस्तर रतजाई गददा तकिया, चादर मच्छरदानी आदि की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।

6-सी०सी०टी०वी० कियाशील पाया गया ।

7 - खाध्य सामग्री व दैनिक उपभोग सामग्रीयों का सत्यापन समिति द्वारा सत्यापन कराया गया है।

अतः के उक्त के क्रम में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार पठन-पाठन उपचारात्मक शिक्षा अभिलेखो को रख-रखाव, आवागमन पंजिका, उपस्थित पंजिका, खाद्यान्न व दैनिक उपभोग वितरण, वित्तीय पत्रावली अद्यतन करते हुये विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से किया जायें। साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर नियमित रूप से स्टाफ व छात्राओं की उपस्थिति व कायाकल्प डेटा को अपलोड करने हेतु तथा विद्यालय परिसर किचन, डायनिंग हाल व छात्रावास के साफ सफाई किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सेल्फ स्टीम कार्यक्रम का आयोजन, सेल्फ डिफेन्स प्रशीक्षण, खान एकेडमी व आई आई टी गॉधी नगर से प्रसारित यू ट्यूब लिंक के माध्यम से शत-प्रतिशत अध्ययन कार्य कराने हेतु सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया।


         
                            [2]

                     निरीक्षण आख्या
निरीक्षणकर्ता का नाम व पद -
अवधेश कुमार भारती (जिला समन्वयक बालिका शिक्षा) एस०एस०ए०, सोनभद्र।
निरीक्षण का दिनांक- 15.04.2023
विद्यालय का नाम - कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय चतरा, सोनभद्र।
दिनांक 15.04.2023 को शायः 4:15 बजे कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय चतरा, सोनभद्र
का निरीक्षण किया गया जिसमें कक्षा 6 में 26 के नामांकन के सापेक्ष कुल 25 छात्रायें कक्षा 7
में 37 नामांकन के सापेक्ष 30 छात्रायें तथा कक्षा 8 में 36 नामांकन के सापेक्ष 30 छात्रायें उपस्थित
पायी गयी। इस प्रकार कुल 100 नामांकित छात्राओं के सापेक्ष 85 छात्रायें ही उपस्थित पायी
गयीं, तत्सम्बन्ध में सम्बन्धित वार्डेन को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित
किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती अंकिता मौर्या पूर्ण कालिक शिक्षिका दिनांक 15.04.2023,
अपरान्हन 2:00 बजे के बाद बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयी। श्रीमती सोनमती सोनी
मुख्य रसोईया दिनांक 15.04.2023, अपरान्हन 2:00 बजे के बाद बिना किसी सूचना के अनुपस्थित
पायी गयी। श्रीमती सीमा सिंह वार्डेन अवकाश लेकर प्रातः 11 बजे के बाद विद्यालय से अनुपस्थित पायी गयी । लेखाकार एस एस ए पर कार्य हेतु गयीं बताया गया। समस्त अंश कालिक शिक्षक विद्यालय समयान्तर्गत अध्यापन कार्य करने के पश्चात विद्यालय से चले गये थे। सी०सी०टी०वी० कैमरा सुचारू रूप से संचालित पाया गया। गणित विषय
में अधिगम स्तर औसत पाया गया। तत्सम्बन्ध में संबन्धित को उपचारात्मक शिक्षण हेतु निर्देशित
किया गया। भोजन व पानी के बारे में छात्राओं से पृक्षा करने पर पाया गया कि भोजन अच्छा बनता है तथा पीने के लिये आर०ओ० के पानी का प्रयोग किया जाता है। मेडिकल टीम को बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सम्बन्धित वार्डेन को निर्देशित किया गया।
उपस्थित / अनुपस्थित स्टाफ व छात्राओ का विवरण-
उपस्थित कार्मिक का विवरण -
01- श्रीमती नीशा राय (पूर्ण कालिक शिक्षिका )
02 - श्रीमती अस्मिता यादव (अंश कालिक शिक्षिका)
03 - श्रीमती रचना सिंह (अंश कालिक शिक्षिका)
04 - श्री प्रमोद कुमार (अंश कालिक शिक्षिक)
05 - श्रीमती लालती देवी (सहायक रसोईयां )
06 - श्रीमती निर्मला देवी (सहायक रसोईयां )
07 - श्री लालवर्ती (चपरासी)
अनुपस्थित कार्मिक का विवरण-
01 - श्रीमती अंकिता मौर्या पूर्ण कालिक शिक्षिका उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया गया
था किन्तु स्टाफ द्वारा बताया गया कि 2 बजे के बाद प्रतिदिन विद्यालय से चली जाती है।
02 - श्रीमती सीमा सिंह वार्डेन - उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया गया था किन्तु खण्ड
शिक्षा अधिकारी चतरा को सम्बोधित अवकाश पत्र  दे कर विद्यालय से चली गयीं थी।
03 – श्रीमती सोनमती सोनी मुख्य रसोईया उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया गया था
किन्तु बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित पायी गयी।
-
भौतिक परिवेश- प्रागंण की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी, भवन की रंगाई पुताई करायी
गयी थी जो संतोषजनक पायी गयी, खिड़कियों में जाली लगा था, जनरेटर, इनर्वटर शौचालय,
हैण्डवास व स्नानागार क्रियाशील पाया गया। इन्टरनेट हेतु वाई फाई लगाया गया है।
के०जी०बी०वी०, फारेस्ट विलेज जुगैल का वृहद कायाकल्प, टायलीकरण इन्टरलाकिंग हेतु जिला
खनिज फाउन्डेशन न्यास द्वारा रूपये (छियालीस लाख सत्तावन हजार मात्र) 4657000.00 की
जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशासनिक स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा
टेण्डर की कार्यवाही गतिमान है।
सेफ्टी व स्वास्थ्य - छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया जाता है वार्डेन से
वार्ता करने पर बताया गया कि होली से पहले स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य टीम द्वारा उपलब्ध
कराया गया है। इलेक्ट्रिक इन्सीनरेटर स्थापित किया गया है, सी०सी० टी०वी० कैमरा क्रियाशील
पाया गया, बाउन्ड्रीवाल व गार्ड रूम निर्मित है निरीक्षण के दौरान होमगार्ड उपस्थित थे।
शैक्षिक स्तर- उपस्थित छात्राओ का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया तत्सम्बन्ध में संबन्धित
को उपचारात्मक शिक्षण हेतु निर्देशित किया गया ।
1- किचन का अवलोकन किया गया खाद्यान्न सामग्री के भण्डारण की व्यवस्था (अनाज रखने के
लिये कन्टेनर व डिब्बे की उपलब्धता) संतोष जनक पायी गयी।
2 - बालिकाओ के लिये दैनिक प्रयोग (साबुन, तेल, मंजन, शैम्पू, स्टेशनरी, स्लीपर, अन्डर गारमेन्ट, सेनेटरी
पैड आदि) सामग्रीओ का वितरण छात्राओं को किया गया था।
3 बालिकाओं को भोजन करने हेतु बैठने के लिये डायनिंग टेबल व चेयर की उपलब्धता पायी
गयी।
4 - भोजन व्यवस्था मेनू के अनुसार पाया गया।
5 - छात्रावास में बेडिंग, बिस्तर रतजाई गददा, तकिया, चादर, मच्छरदानी आदि की व्यवस्था
संतोषजनक पायी गयी।
6- सी०सी०टी०वी० कियाशील पाया गया।
7 - खाध्य सामग्री व दैनिक उपभोग सामग्रीयों का सत्यापन समिति द्वारा सत्यापन कराया गया
है।
अतः के उक्त के कम में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार पठन-पाठन
उपचारात्मक शिक्षा अभिलेखो को रख-रखाव, आवागमन पंजिका उपस्थित पंजिका, खाद्यान्न व
दैनिक उपभोग वितरण, वित्तीय पत्रावली अद्यतन करते हुये विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से
किया जायें। साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर नियमित रूप से स्टाफ व छात्राओं की उपस्थिति व
कायाकल्प डेटा को अपलोड करने हेतु तथा विद्यालय परिसर किचन, डायनिंग हाल व छात्रावास
के साफ सफाई किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सेल्फ स्टीम कार्यक्रम का
आयोजन, सेल्फ डिफेन्स प्रशीक्षण, खान एकेडमी व आई आई टी गाँधी नगर से प्रसारित यू ट्यूब लिंक के माध्यम से शत-प्रतिशत अध्ययन कार्य कराने हेतु सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया ।


15.04.2023

(अवधेश कुमार भारती )

जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा

एस०एस०ए०, सोनभद्र

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08-03-2025 नारीरूपेण संस्थिता लक्ष्मीः, नारीरूपेण संस्थिता सरस्वती। नारीरूपेण संस्थिता दुर्गा, नारीरूपेण सर्वदा स्थिता॥"

 SONBHADRA  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  "नारीरूपेण संस्थिता लक्ष्मीः, नारीरूपेण संस्थिता सरस्वती। नारीरूपेण संस्थिता दुर्गा, नारीरूपेण...