आज दिनांक 3. 12.2022 को श्रीमंत याहोबा अकैडमी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स लखनऊ नुक्कड़ नाटक दल को जनपद सोनभद्र में मुख्य विकास अधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनपद सोनभद्र में 25 दिवसीय नुक्कड़ नाटक हेतु रवाना किया गया साथ ही आज दिनांक 3.12.2022 को औरमोरा रावटसगंज सोनभद्र में मुख्य विकास अधिकारी महोदय सोनभद्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय सोनभद्र ,जिला समन्वयक बालिका शिक्षा जनपद सोनभद्र ,ऍआरपी, शिक्षक ,अभिभावक जनमानस, विद्यार्थियों के समक्ष नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा बेहतरीन नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बालिका शिक्षा सशक्तिकरण, दिव्यांग, शारदा ,समर्थ इत्यादि मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें लगभग 500 से अधिक अभिभावक शिक्षक छात्र उपस्थित हुए दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगता पर विशेष नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसकी मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।जिला समन्वयक बालिका शिक्षा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की गई एवं ऐसे ही अन्य स्थानों पर अधिक से अधिक जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया एवं सभी का आभार प्रकट किया गया।
Saturday, December 3, 2022
Subscribe to:
Posts (Atom)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08-03-2025 नारीरूपेण संस्थिता लक्ष्मीः, नारीरूपेण संस्थिता सरस्वती। नारीरूपेण संस्थिता दुर्गा, नारीरूपेण सर्वदा स्थिता॥"
SONBHADRA अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस "नारीरूपेण संस्थिता लक्ष्मीः, नारीरूपेण संस्थिता सरस्वती। नारीरूपेण संस्थिता दुर्गा, नारीरूपेण...

-
जनपद सोनभद्र के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा दीपोत्सव का पर्व दीपावली मनाया गया Kgbv Robertsganj ...
-
Inspection and plantation in Kasturba Gandhi Residential Girls school (Govt.) Duddhi, Sonbhadra..
-
Successful stories from kgbv sonbhadra Kgbv Ghorawal... Kgbv myorpur sonbhadra Kgbv duddhi ...