#सोनभद्र
जेंडर इक्विटी ,मिशन शक्ति के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर "नारी शिक्षा चौपाल "का आयोजन बीआरसी दुद्धी जनपद सोनभद्र के प्रांगण में किया गया। जिसमें बालिका शिक्षा और लिंग भेद पर विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। मीना मंच के पॉवर एंजल के रुप में पांच बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया।🙏💐💐 रविता कुमारी, छात्रा कंपोजिट विद्यालय विंधमगंज द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।
👍